The eight franchises announced their list of released players on IPL 2021 Player Retention Day on Wedndesday. Indian stars like Kedar Jadhav and Piyush Chawla were all released by their respective teams ahead of the IPL 2021 mini-auction which is supposed to take place in the third week of February.But there might be lot of other players who might not find any takers in the auction after being released by their franchise.
इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के आयोजन से पहले चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलमी होनी है। 18 फरवरी को सभी आठ फ्रेंचाइजी टीमें इस आइपीएल के मिनी ऑक्शन में शामिल होगी। इस साल रिलीज किए गए कुछ खिलाड़ियों का नीलामी में बिकना मुश्किल लग रहा है। 40 साल के हो चुके भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह पिछले सीजन में निजी कारणों से नहीं खेले थे। पिछले दो सीजन में उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेला था लेकिन इस सीजन के लिए उन्होंने खुद ही टीम को रिलीज करने की गुजारिश की थी।
#IPL2021Auction #MuraliVijay #HarbhajanSingh